नई दिल्ली : केंद्र सरकार के लगभग एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनरों की बल्ले-बल्ले करने वाली खबर। पहली जुलाई से महंगाई भत्ता ‘DA’ और महंगाई राहत ‘DR’ में चार फीसदी की वृद्धि होने वाली है।
बताया जाता है कि जी20 शिखर सम्मेलन के बाद होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस बढ़ोतरी को मंजूरी मिल सकती है।
42 से 46% हो जाएगा DA
इस वृद्धि से केंद्रीय कर्मियों का ‘डीए’ 42 से 46 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा। महंगाई की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर लगभग 120 दिन बाद केंद्रीय कर्मियों का डीए 50 प्रतिशत होगा।
सातवें वित्त आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर ऐसा होता है तो बाकी के भत्ते भी स्वत: ही 25 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगे। अब चार फीसदी डीए बढ़ाने की वजह जुलाई 2023 का अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (औद्योगिक श्रमिक) है।