Central Government Can Merge DA with Basic Salary : केंद्र की मोदी सरकार हाल में ही केंद्रीय कर्मचारियों के DA में की गई वृद्धि (Increase in DA) को बेसिक सैलरी के साथ मर्ज कर सकती है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता यानी डियरनेस अलाउंस (DA) व पेंशनभोगियों के लिए डियरनेस रिलीफ (Dearness Relief) में 3 फीसदी का इजाफा किया था।
यह वृद्धि जुलाई-दिसंबर 2024 की अवधि के लिए की गई है। इस रिवीजन के बाद अलाउंस ने कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Basic Salary) का 53 प्रतिशत के लेवल को टच कर दिया है।
अभी आधिकारिक घोषणा नहीं
जानकारी के अनुसार, सरकार ने अभी तक ऐसा कहा है कि 50 प्रतिशत के आंकड़े को पार करने के बाद भी DA को बेसिक सैलरी के साथ मर्ज नहीं किया जाएगा।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने हाल ही में कहा था कि पांचवे वेतन आयोग के दौरान डियरनेस अलाउंस (Dearness Allowance) को बेसिक के साथ मर्ज कर दिया गया था। छठे वेतन आयोग ने कहा था कि बेसिक सैलरी के 50 प्रतिशत के आंकड़े को पार करने के बाद भी DA को बेसिक पे के साथ मर्ज नहीं करना चाहिए।