नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से आम जनता के लिए कई तरह की अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं।
जिसके तहत उनको आर्थिक सहायता भी मिलती है। सरकार किसानों (Farmers) से लेकर गरीबों और महिलाओं सभी को किसी न किसी तरह की मदद दे रही है।
सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से यह बात वायरल हो रही है कि अब आपको सरकार की ओर से फ्री में मोबाइल (Free Mobile Recharge) रिचार्ज मिलेगा। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि इस बात में कितनी सच्चाई है।
PIB ने कि मामले की फैक्ट चेक
अब आपके पास पूरे 28 दिन का फ्री रिचार्ज मिल रहा है? क्या आप भी Free Recharge सुविधा का फायदा उठाना चाहते हैं।
PIB ने इस मैसेज के बारे में Fact Check के जरिए सच पता लगाया है।
फर्जी है यह दावा
PIB ने अपने ऑफिशियल ट्वीट (Official Tweet) में लिखा है कि एक #WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा ‘Free Mobile Recharge योजना’ के तहत सभी भारतीय यूजर्स को 28 दिन का Recharge Free में दिया जा रहा है।
>> फैक्ट चेक के बाद पता चला है कि यह दावा फ़र्ज़ी है।
>> केन्द्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
इस तरह के मैसेज को किसी के साथ शेयर न करें
केंद्र सरकार ने आगे कहा है कि इस तरह के मैसेज को किसी के साथ भी शेयर न किया जाए।
इसके साथ ही अगर आपको सरकार से जुड़ी किसी भी योजना की जानकारी लेनी है तो फिर आपको सिर्फ Official Website पर ही संपर्क करना चाहिए।
वायरल मैसेज का करा सकते हैं फैक्ट चेक
केंद्र सरकार की ओर से बताया गया है कि इस तरह की फेक खबरों से दूर रहे और इन खबरों को किसी के साथ भी शेयर न करें।
फिलहाल इस तरह की खबरों को आगे न बढ़ाएं। अगर आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या [email protected] पर मेल कर सकते हैं।