रामगढ़: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने शुक्रवार को कोरोना के वैक्सीन के मूल्य को लेकर केंद्र सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा कि कोरोना का वैक्सीन राज्य सरकारों को 400 की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि वहीं वैक्सीन केंद्र सरकार को 150 रुपए की दर से उपलब्ध हो रहा है।
विधायक ने कहा कि इस तरह का भेदभाव बरत कर केंद्र सरकार राज्यों को एक बड़े आर्थिक परेशानी में डाल रही है।
उन्होंने झारखंड सरकार की सराहना करते हुए कहा कि इतने बड़े अंतर के बाद भी राज्य सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को यह वैक्सीन मुफ्त में लगाने का फैसला किया है।
यह बेहद सराहनीय कदम है। वर्तमान दौर काफी विपरीत है। लोगों की मौत की वजह कोरोना बन गई है।
जिस तरीके से वैक्सीन को लेकर मूल्यों में एक बड़ा अंतर दिख रहा है क्या केंद्र सरकार प्रति वैक्सीन 250 रुपए की अंतर की राशि राज्यों को फंड में देगी? यह एक बहुत बड़ा सवाल है।
विधायक ने जिला प्रशासन को दिया दस लाख
बड़कागांव विधानसभा के कोरोना पीड़ितों के समुचित इलाज के लिए मेडिकल उपकरणों यथा ऑक्सीजन सिलिंडर, इंजेक्शन व दवाइयों के लिए विधायक निधि से रामगढ़ जिला प्रशासन को दस लाख रुपए उपलब्ध कराए हैं।
विधायक ने अपनी अनुशंसा राशि से संबंधित पत्र भी जिला प्रशासन को भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि उनके विधानसभा में रामगढ़ के अलावा हजारीबाग और चतरा जिला का क्षेत्र में पड़ता है। इसलिए हजारीबाग जिला प्रशासन को भी दस लाख और चतरा जिला प्रशासन को दो लाख रुपए की अनुशंसा की गई है।