देवघर: पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने बुधवार को मधुपुर में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण आज पूरे देश में महंगाई चरम पर है।
डीजल व पेट्रोल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण आम जनता में भारी आक्रोश है।
केंद्र सरकार आम लोगों का शोषण कर रही है। किसानों को भी नहीं छोड़ा और उनके साथ अत्याचार कर रही है।
किसान परेशान व हताश हैं। हालत यह है कि अब एक बड़ा किसान नहीं चाहता कि उसका बेटा भी एक अच्छा किसान बने। उन्होंने कहा कि पूरा देश मोदी सरकार के गलत निर्णय का शिकार हो रहा है।
लोगों का रोजगार जा रहा है और भविष्य में नौकरी मिलने की भी उम्मीद नहीं दिख रही।
भाजपा पैसे के बल पर लोगों का वोट खरीदना चाहती है। समय रहते अगर हम लोग सचेत नहीं होंगे तो यह लोग हमें ऐसे ही ठगते रहेंगे और देश में पूंजीपतियों का राज चलता रहेगा।
पूर्व सांसद ने मधुपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि धर्म और जाति के नाम पर वोट नहीं डालें। हम लोग आम लोग हैं, आम किसान हैं और हम लोग खुद सोचें कि हमारी बेहतरी किसमें है।