केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण के लिए नहीं कर रही कोशिश

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: देश में बढ़ती महंगाई एवं डीजल, पेट्रोल और गैस के दामों में हो रहीअप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ रांची महानगर कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को आंदोलनात्मक कार्यक्रम के तहत महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया इसके बाद केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।

मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आम जनता की दिन-प्रतिदिन उपयोग में आने वाली खाद्यान्न वस्तु सहित अन्य सामग्री में हो रही बेतहाशा वृद्धि चिंता का कारण है।

महंगाई दर में वृद्धि के कारण आम जनता के घर का बजट डगमगा गया है, लेकिन केंद्र सरकार के नुमाइंदों द्वारा बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने के उपाय करने की जगह थोथी दलीलों से अपना बचाव करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनता को राहत पहुंचाने की जगह अलग-अलग मुद्दों पर भटकाए रखना चाहते हैं।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि क्रूड ऑयल की कीमतें कम होने के बावजूद पड़ोसी देशों की तुलना में भारत में पेट्रोलियम पदार्थ पेट्रोल, गैस, डीजल की कीमतें आसमान छू रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

लेकिन सरकार के मंत्रियों का यह कहना है कि कीमतों पर नियंत्रण हमारे बस में नहीं जनमानस की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास है, जबकि इसके विपरीत पड़ोसी देशों में पेट्रोल डीजल की कीमतें भारत की तुलना में ज्यादा कम है।

केंद्र सरकार कीमतों पर नियंत्रण के लिए किसी भी स्तर पर प्रयासरत नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस ने कहा कि यूपीए के शासनकाल में थोड़ी बहुत कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ अपनी छाती पीटने वाले भाजपा नेता जो इस समय केंद्र सरकार में भी मंत्री हैं अपने तानाशाह आका मोदी के कारण चुप बैठे हैं।

मौके पर विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सरकार की कार्यशैली से स्पष्ट हो गया है कि चंद पूंजीपति घरानों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाने के इरादे से कीमतों पर नियंत्रण हेतु कोई नीतिगत निर्णय नहीं ले रही है।

Share This Article