हजारीबाग: गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने इस घटना के लिए केंद्र सरकार और विशेषकर प्रधानमंत्री को ज़िम्मेदार बताया।
उन्होंने कहा कि किसानों की मांगे अनसुनी करने का काम प्रधानमंत्री ने किया है। ऐसे में किसान अपना आपा खो बैठे हैं। पिछले दो माह से लगातार आंदोलन करने के बावजूद उनकी बात नहीं सुनी जाने से किसानों के अंदर गुस्सा था, यह फूट पड़ा।
हालांकि उन्होंने कहा कि किसानों को गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण माहौल में बात करते हुए आंदोलन करना चाहिए। उन्होंने फिर दोहराया कि केंद्र सरकार अपने तीनों कानूनों को वापस लें।
पत्रलेख ने कहा कि किसानों के आंदोलन के समर्थन में आगामी 31 जनवरी को गोड्डा से देवघर तक ट्रैक्टर रैली निकालने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने हजारीबाग के नेताओं को भी प्रमंडल स्तर पर ट्रैक्टर रैली आयोजित करने के लिए प्रेरित किया।