रांची: केंद्र सरकार (Central Government) की टीम झारखंड (Jharkhand) में सुखाड़ का आकलन करने को लेकर 09 जनवरी को रांची (Ranchi) पहुंचेगी।
टीम में नीति आयोग के डॉ मान सिंह, एससी मीणा, MNCFC के निदेशक करण चौधरी, पेयजल एवं स्वच्छता सलाहकार D राजशेखर, पशुपालन निदेशक VR ठाकरे, डिप्टी सेक्रेटरी ग्रामीण विकास यके नैयर, निदेशक, जल संसाधन प्रमोद नारायण (Pramod Narayan), डायरेक्टर, डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर महेश कुमार एवं ब्रहमोहन सिंह शामिल हैं।
रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कि राज्य सरकार को कितनी राशि दी जाएगी
केंद्रीय टीम 09 जनवरी को राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग व कृषि विभाग (Disaster Management Department and Agriculture Department) के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद विभिन्न जिलों में जाकर 13 जनवरी तक विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर सूखा (Drought) का आकलन कर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी।
टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय होगा कि राज्य सरकार को NDRF के तहत कितनी राशि दी जाएगी।