केंद्र सरकार एक साल में 10 लाख लोगों की नियुक्ति करेगी: धर्मेंद्र प्रधान

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Union Education Minister) धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) विश्वविद्यालयों (Universities) तथा अन्य विभागों में खाली पदों पर भर्ती (Recruitment) की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर 10 लाख से ज्यादा पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Union Education Minister) प्रधान (Pradhan) ने लोकसभा (Lok Sabha) में एक पूरक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी।

शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर होने वाली हैं भर्तियां

उन्होंने कहा कि पिछले साल केंद्रीय विश्वविद्यालयों (Central Universities) और केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों (Central Institutes of Higher Education) में प्रोफेसरों (Professors), एसोसिएट प्रोफेसरों (Associate Professors) और सहायक प्रोफेसरों (Professors) के लगभग 2000 रिक्त पद भरे गए हैं।

उन्होंने कहा कि इन केंद्रीय विश्वविद्यालयों और संस्थानों में ऐसे लगभग 30 प्रतिशत पद खाली हैं और भर्ती के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) की योजना एक साल के भीतर 10 लाख नियुक्ति देने की है और इसमें शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर भर्तियां होने वाली हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article