18 माह में 10 लाख नई नौकरियां देगी केंद्र सरकार: अनुराग ठाकुर

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: रोजगार (Employment) के अवसर बढ़ाने को लेकर लगातार बढ़ रहे दवाब के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसके विभिन्न विभाग डेढ़ साल में दस लाख नयी भर्तियां करेंगे।

सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा कि इसका ब्योरा शीघ्र ही जारी किया जायेगा।

तीनों सेनाओं में 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आज सुबह हुई बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए श्री ठाकुर ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने सभी विभागों को 18 माह में कुल मिलाकर 10 लाख नए रोजगार देने को कहा है। इसका ब्योरा जल्द घोषित होगा।”

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आज ही हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति ने सशस्त्र सेनाओं में जवानों की भर्ती के लिए नयी योजना अग्निपथ को भी मंजूरी दी गयी, जिसके तहत पहले वर्ष में तीनों सेनाओं में 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जायेगी।

Share This Article