टमाटर की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिए ग्रैंड चैलेंज शुरू करेगी केंद्र सरकार

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: टमाटर की बढ़ती कीमतों (Rising Prices of Tomatoes) पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने कमर कस ली है।

उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय इसके लिए ‘टमाटर ग्रैंड चैलेंज’ (Tomato Grand Challenge) शुरू करेगा।

इस ग्रैंड चैलेंज में टमाटर के उत्पादन, प्रसंस्करण और भंडारण में सुधार के लिए नवोन्मेषी विचारों को आमंत्रित किया जाएगा।

यह जानकारी उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने दी।टमाटर की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिए ग्रैंड चैलेंज शुरू करेगी केंद्र सरकार Central government will launch Grand Challenge to control the rising prices of tomatoes

जल्द ही स्थिति होगी नियंत्रण में

उन्होंने बताया कि Tomato Grand Challenge इस सप्ताह शुरू होगा। नवोन्मेषी विचारों को आमंत्रित करने के बाद प्रोटोटाइप (Prototype) बनाया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिर इसे आगे बढ़ाया जाएगा। ऐसा प्रयोग प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए किया जा चुका है।

टमाटर की यह कीमतें अस्थाई और मौसमी है। कुछ इलाकों में बारिश से परिवहन पर असर पड़ा है।

इसलिए कीमतों में उछाल है। जल्द ही स्थिति नियंत्रण में होगी।टमाटर की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिए ग्रैंड चैलेंज शुरू करेगी केंद्र सरकार Central government will launch Grand Challenge to control the rising prices of tomatoes

खुदरा मूल्य 100-120 रुपये प्रति किलोग्राम

इस बीच तमिलनाडु सरकार (Government of Tamil Nadu) ने राज्य में फार्म फ्रेश आउटलेट्स (Farm Fresh Outlets) के माध्यम से टमाटर 68 रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का फैसला किया है।

सरकार की योजना है कि इस कीमत को जल्द ही और कम किया जाए।

उल्लेखनीय है कि देश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश और पैदावार कम होने की वजह से प्रमुख मंडियों में टमाटर का थोक भाव 60-80 रुपये और खुदरा मूल्य 100-120 रुपये प्रति किलोग्राम है।

Share This Article