Central government will sell ‘Bharat’ Brand Pulses: केंद्र ने बुधवार को सब्सिडी (Subsidy) वाली दालों के अपने कार्यक्रम का विस्तार करने की घोषणा की।
अब सरकार बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए ‘Bharat’ ब्रांड के तहत साबुत चना दाल और मसूर की भी बिक्री करेगी।
खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी (Prahlad Joshi) ने कहा कि सहकारी नेटवर्क भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF), भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (NAFED) और केन्द्रीय भंडार के जरिये साबुत चना दाल को 58 रुपये प्रति किलोग्राम और मसूर दाल को 89 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जाएगा।जोशी ने इस पहल के दूसरे चरण को भी पेश किया।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम मूल्य स्थिरीकरण कोष के अंतर्गत रखे गए अपने भंडार को सब्सिडी वाली कीमत पर बेच रहे हैं।’’
सरकार ने सहकारी समितियों को तीन लाख टन चना और 68,000 टन मूंग आवंटित किया है।
इस अवसर पर खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री बी. एल. वर्मा और निमुबेन जयंतीभाई बांभणिया भी उपस्थित रहे।
93 रुपये प्रति किलोग्राम मूंग साबुत
NCCF की प्रबंध निदेशक अनीस जोसेफ चंद्रा ने कहा कि वितरण दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से शुरू होगा। 10 दिन के भीतर इसके देशव्यापी विस्तार की योजना है।
प्रथम चरण के अंतर्गत वर्तमान दरें गेहूं के आटे के लिए 30 रुपये प्रति किलोग्राम (27.50 रुपये से ऊपर), चावल के लिए 34 रुपये प्रति किलोग्राम (29 रुपये से अधिक), चना दाल के लिए 70 रुपये प्रति किलोग्राम (60 रुपये से ऊपर) हैं। वहीं मूंग दाल तथा मूंग साबुत की कीमत क्रमशः 107 रुपये प्रति किलोग्राम और 93 रुपये प्रति किलोग्राम है।
सरकार प्याज के लिए 35 रुपये प्रति किलोग्राम और टमाटर के लिए 65 रुपये प्रति किलोग्राम की दर बनाए रखने की भी कोशिश कर रही है।
केंद्रीय मंत्री (Union Minister) ने इस वर्ष दालों के बेहतर उत्पादन की उम्मीद जतायी है क्योंकि सरकार ने दालों के समर्थन मूल्य में काफी वृद्धि की है।