रांची: झारखंड (Jharkhand) में ट्रेन से यात्रा करने वालों को केंद्र सरकार (Central government) जल्द ही सुविधा देने जा रही है। सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना (Ambitious Plan) के जल्द पूरा होने की उम्मीद है।
हालांकि इस योजना का काम पूरा हो चुका है, ट्रायल भी शुक्रवार को कर लिया गया। अब सिर्फ विभाग से हरी झंडी मिलने की देरी है। इस योजना के तहत कोडरमा-हजारीबाग-रांची वाया बरकाकाना ट्रेन (Barkakana Train) चलानी है।
इस रूट पर ट्रेन के शुरू होने से रांची समेत झारखंड के लाखों लोगों को लाभ पहुंचेगा। हालांकि शुक्रवार को इस मार्ग पर इंजन व मालगाड़ी से ट्रायल (Trial) किया जा चुका है। बता दें कि आजादी के 75 साल बाद रेलगाड़ी देखकर लोग खुशी से झूम उठे।
कमिशनर ऑफ रेलवे सेफ्टी का निरीक्षण होगा
जानकारी के अनुसार, बहुत जल्द नवनिर्मित रेल परियोजना का कमिशनर ऑफ रेलवे सेफ्टी का निरीक्षण होगा। निरीक्षण के बाद हरी-भरी वादियों से छुक-छुक ट्रेनें दौड़ेगी।
इस मार्ग के शुरू होने से जहां राजधानी रांची को बरकाकाना के रास्ते उत्तरी छोटानागपुर के मुख्यालय हजारीबाग और हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंड कॉर्ड मेन लाइन (Delhi Grand Chord Main Line) पर स्थित कोडरमा से सीधे रेलयात्रियों को जोड़ने का काम करेगी।
रेलइंजन के बारीड़ीह स्थित कृत्रिम सुरंग पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल माला से सजाया। नारियल फोड़कर खुशी का इजहार किया।
इन गांवों को भी लंबे समय था ट्रेन का इंतजार
बरकाकाना से रांची रेल रूट चालू होने का इंतज़ार सुदूरवर्ती गांव कोड़ी, कड़रू, जोबो, खपिया, बारीड़ीह, सुथरपुर, सांकी, अमझरिया, ओरियातू समेत रांची ज़िला के ओरमांझी प्रखंड (Ormanjhi Block) के रेलवे रूट से सटे गांव के किसानों को भी है।
किसान सब्ज़ी समेत अपने खेतों के उपज को लेकर रेल मार्ग से कम समय और कम भाड़े में रांची के बड़े बाजार में अपने मन मुताबिक दामों पर बेचकर अच्छी कमाई कर आर्थिक रूप से सम्पन्न हो सकेंगे।
फिलहाल क्षेत्र के किसानों को भुरकुंडा, घुटूवा, बरकाकाना के बाजारों तक पहुंचने के लिए कठिन दूरी तय करके सड़क मार्ग से सब्ज़ी बेचने जाना पड़ता है। वहीं मेसरा और हुंडूर स्टेशन से ऑटो चालकों को अच्छी रोजगार मिलने की संभावना है।
सफर का समय भी घटेगा
इस रेल परियोजना के पूरा होने से बरकाकाना से झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) की दूरी लगभग 1 घंटे में पूरी कर ली जाएगी। साथ ही इस रूट के चालू होने से बरकाकाना से रांची की दूरी लगभग 60 किलोमीटर तक कम हो जाएगी।
वर्तमान समय में ट्रेन रांची-मुरी होकर बरकाकाना पहुंचती है, जो 120 किलोमीटर कि दूरी तय कर बरकाकाना पहुंचती है।
इस रेल परियोजना के पूरा होते ही यात्री कम पैसे में बरकाकाना से रांची आना-जाना कर सकेंगे। बता दें कि इस मार्ग पर Train से चलने से लोग कम समय में आसानी से रांची समेत अन्य जिलों में पहुंच सकेंगे।