रांची सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री में निकली भर्ती, 10 वीं पास करें आवेदन

News Aroma Media
1 Min Read
Central Institute of Psychiatry : सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री, रांची (मनश्चिकित्सा संस्थान रांची) ने अनेक पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है।
इस अधिसूचना के जरिए वार्ड अटेंडेंट, मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क सहित 97 पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य उम्मीदवार इस संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट @cipranchi.nic.in पर जाकर 31 सितम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

महतवपूर्ण तिथियां

आवेदन और शुल्क के भुगतान की शुरुआती तारीख : 20-08-2022
आवेदन और शुल्क का भुगतान करने की आखिरी तारीख : 31-09-2022
Central Institute of Psychiatry, Ranchi Recruitment, 10th Pass Apply

पदों का विवरण

थेरेपिस्ट : 1 पद
लाइब्रेरी क्लर्क : 1 पद
मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क : 1 पद
नीडल वुमन : 1 पद
वार्ड अटेंडेंट : 93 पद

योग्यता

10 वीं, 12 वीं, ग्रेजुएशन।
Central Institute of Psychiatry, Ranchi Recruitment, 10th Pass Apply

आयु सीमा

21 से 38 वर्ष के बीच।

सैलरी

18,000 – 1,12,400/- रुपये प्रति माह
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को अनारक्षित (GEN/OBC) फील्ड ऑफिसर के लिए 1000/- रूपये और आरक्षित श्रेणी (SC/ST/PWd) को 500/- रुपये शुल्क देना होगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

कंप्यूटर आधारित परीक्षा और Merit List के माध्यम से सिलेक्शन होगा।
Share This Article