नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि केंद्र सरकार राहुल गांधी (Central Government Rahul Gandhi) को रोकने में जुटी है क्योंकि राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस केन्द्र सरकार (Congress Central Government) से महंगाई पर सवाल पूछ रही है।
कांग्रेस किसानों (Congress Farmers) के हित की बात कर रही है और यह केन्द्र सरकार को अच्छा नहीं लग रहा है।
बघेल ने रविवार को रामलीला मैदान में पार्टी द्वारा आयोजित महंगाई पर हल्ला बोल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि Modi Government सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीते महीने जब Congress ने किसान,जवान, बढ़ती महंगाई के खिलाफ आवाज उठाई तो पार्टी के नेताओं को मोदी सरकार ने गिरफ्तार (Arrest) करवा दिया। लेकिन कांग्रेस न रुकेगी और न झुकेगी। हम जनता के हित की बात करते रहेंगे।