Chief Electoral Officer Meeting: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) के रवि कुमार ने झारखंड राज्य अंतर्गत राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को बैठक की।
बैठक में मौजूद राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को नव प्रकाशित मतदाता सूची एवं उससे जुड़े तमाम बिंदुओं से अवगत कराया गया। रवि कुमार (Ravi Kumar) ने सभी से अपील की कि वे भी अपने स्तर पर एक जागरुकता का माहौल बनाएं ताकि अधिक से अधिक लोग इस New List में अपना नाम चेक करें।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के पास भी यदि किसी प्रकार की शिकायत या सुझाव आते हैं तो उन्हें भी निर्वाचन कार्यालय तक पहुंचाएं। बैठक में मौजूद लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यों के प्रति संतुष्टि व्यक्त करते हुए लगातार हुए जागरुकता कार्यक्रमों की सराहना की।
सभी प्रतिनिधियों को बताया गया कि अद्यतन मतदाता सूची (Voter’s List) को CEO झारखंड की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है।
इस जानकारी को वे अपने-अपने स्तर पर भी जरूर प्रचारित करें ताकि आम मतदाता भी Website पर जाकर किसी भी संभावित विसंगति को स्वयं चेक कर ले।
सभी राजनीतिक दलों से पुनः अनुरोध किया गया कि वे EVM और VVPAT को लेकर राज्य भर में चलाए जा रहे जागरुकता कार्यक्रम के बारे में भी आवश्यक प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।
बैठक में सभी प्रमुख दलों के प्रतिनिधियों के साथ OSD गीता चौबे, अवर सचिव देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय) संजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सिस्टम एनालिस्ट SN जमील आदि मौजूद रहे।