Chief Electoral Officer K. Ravi Kumar: राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी K. Ravi Kumar ने रविवार को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र और गांडेय विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों (Polling Stations) का निरीक्षण कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने मध्य विद्यालय अहिल्यापुर स्थित मतदान केन्द्र संख्या 292, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुतरिया, गांडेय स्थित मतदान केन्द्र संख्या 298, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जौरासीमर, गाण्डेय स्थित मतदान केन्द्र संख्या 300 एवं पंचायत सचिवालय, जामजोरी स्थित मतदान केन्द्र संख्या 305 का निरीक्षण किया।
रवि कुमार ने मतदान केन्द्रों पर कार्यरत बीएलओ से बातचीत कर बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप (BAG), ऐबसेंट, शिफ्टेड एवं मृत (ASD) सूची के अद्यतन किए जाने और वॉलेंटियर के चयन की जानकारी ली।
साथ ही मतदान केन्द्र पर उपस्थित मतदान केन्द्र जागरुकता समूह के सदस्यों, वॉलेंटियर, रसोईया से बात कर मतदान के दिन उनके दायित्वों के संबंध में पूछताछ की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि वे मतदाताओं को नैतिक मतदान के लिए प्रेरित करें।
रवि कुमार ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए वॉलेंटियर सेवाकार्य में लगाये गये हैं।
नैतिक मतदान को बढ़ावा देने के लिए मतदान केन्द्र जागरुकता समूह बनाया गया है। उन्होंने सभी को पूरी संवेदनशीलता के साथ सजग रहते हुए जिम्मेदारी के निर्वहन का निर्देश दिया।
रवि कुमार ने मतदान केन्द्र पर मतदान के दिन आकर मतदान करने में अक्षम मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली और घर से मतदान की प्रक्रिया के संबंध में पूछताछ की। इसके अलावा मतदान केन्द्र पर शौचालय, रैंप आदि न्यूनतम सुविधाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान गिरिडीह के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (District Election Officer) सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत विसपुते, निर्वाची पदाधिकारी 31 गांडेय गुलाम समदानी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।