रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से सोमवार को झारखंड मंत्रालय में गो-एयरलाइंस के सीईओ कौशिक खोना ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री के समक्ष खोना ने रांची में गो-एयर (Go-Airlines) को ज्यादा से ज्यादा कनेक्टिविटी मिले, कार्गो टूरिज्म को बढ़ावा मिले और पूरे राज्य के विकास में गो-एयर की भूमिका और बढ़े इस संबंध में चर्चा की।
मौके पर डायरेक्टर गो-एयर कैप्टन रजीत रंजन, गो-एयर (Go-Airlines) कारपोरेट हेड मोहित द्विवेदी उपस्थित थे।