Google Chrome Security Flaw: Google क्रोम को भारत के लगभगव 65% लोग इस्तमाल करते हैं। अब उन Users को सावधान होने की ज़रूरत है।
बता दें कि भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (Computer Emergency Response Team) ने Google Chrome Users के लिए एक चेतावनी जारी की है।
CERT-In ने कहा है कि गूगल क्रोम के एक वर्जन में कई खामियां हैं जो यूजर्स की सिक्योरिटी (Security of users) के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
गूगल क्रोम में सिक्योरिटी खामियां
Google Chrome में कई सिक्योरिटी खामियां हैं जो किसी साइबर अटैकर (Cyber Attacker) को आपके पीसी का कंट्रोल दे सकीत हैं।
ये खामियां प्रॉम्प्ट, Web Payments API, Swiftshader, वल्कन, वीडियो और WebRTC में शामिल हैं।
बता दें कि अटैकर वीडियो में हीप बफर Overflow या PDF में इंटीजर ओवरफ्लो का भी फायदा उठा सकता है।
Users के लिए सबसे चिंताजनक बात यह है कि अटैकर यूजर को किसी भी मालिशस वेबसाइट (Massages website) पर ले जाते हैं। यहां जाकर संवेदनशील डाटा चोरी हो सकता है।
खामियों वाले वर्श
• Linux और Mac के लिए 115.0.5790.170 से पहले के वर्जन
• Windows के लिए 115.0.5790.170/.171 से पहले के वर्जन
CERT-In के लिस्ट में ये कमजोरियां शमिल
CVE-2023-4068
CVE-2023-4069
CVE-2023-4070
CVE-2023-4071
CVE-2023-4072
CVE-2023-4073
OVE-2023-4074
CVE-2023-4075
CVE-2023-4076
CVE-2023-4077
CVE-2023-4078
Google Chrome को अपडेट करने का तरीका
• गूगल क्रोम ओपन (Google Chrome Open) करें।
• फिर Window के Top Right Corner में जाएं और Three Dots पर क्लिक करें।
• फिर Help पर जाएं और Google Chrome Select करें।
• अगर अपडेट उपलब्ध है तो Chrome को Automatically उसे Download और Install करें।
• एक बार Update Install हो जाने पर, Chrome Restart हो जाएगा।