हवाई क्षेत्र के हैंगर में अचानक क्रैश कर गया विमान, 5 लोगों ने गंवाई जिंदगी और…

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि विमान खराब मौसम में उतर रहा था, इसके कारण दुर्घटना हो सकता है

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

वारसॉ: मध्य पोलैंड (Central Poland) में एक सेसना विमान (Cessna Plane) के एक हवाई क्षेत्र के हैंगर (Airfield Hangars) में दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

Poland में राज्य अग्निशमन सेवा के मुख्य कमांडेंट आंद्रेज बार्टकोविआक (Commandant Andrzej Bartkowiak) ने Social Media पर हताहतों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि क्रिसिनो शहर (Krisino City) में सोमवार शाम को विमान उस हैंगर से टकरा गया, जहां लोग शरण लिए हुए थे।

हवाई क्षेत्र के हैंगर में अचानक क्रैश कर गया विमान, 5 लोगों ने गंवाई जिंदगी और…-The plane suddenly crashed in the hangar of the airfield, 5 people lost their lives and…

विमान खराब मौसम में उतर रहा था

समाचार एजेंसी शिन्हुआ (News Agency Xinhua) की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि विमान खराब मौसम में उतर रहा था, इसके कारण दुर्घटना हो सकता है।

पोलिश प्रेस एजेंसी ने State Fire Service की मोनिका नोवाकोव्स्का-ब्रायंडा के हवाले से बताया कि विमान में तीन पायलट थे, उनमें से एक की मौत हो गई, एक घायल हो गया और तीसरा बिना किसी चोट के बच गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

हवाई क्षेत्र के हैंगर में अचानक क्रैश कर गया विमान, 5 लोगों ने गंवाई जिंदगी और…-The plane suddenly crashed in the hangar of the airfield, 5 people lost their lives and…

उन्होंने बताया कि अन्य मौतों में शरण लेने वाले लोग भी शामिल हैं, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

Share This Article