चाईबासा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नीमडीह से पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर मुफस्सिल थाना के नीमडीह निवासी सागर मछुआ बताया गया है।
थाना प्रभारी ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से 53 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि सफेद रंग के कागज के साथ पुड़िया रखा हुआ था। पुलिस ने मामले को लेकर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।