चाईबासा: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कैशियर बीटी सिंह (Cashier BT Singh) को 50 हजार रुपये रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथ दबोच लिया।
दिन में 11 बजे टीम वहां पहुंची और बीटी सिंह (BT Singh) को गिरफ्तार कर जमशेदपुर के मानगो स्थित आवास के लिए निकल गई। छापेमारी करने के बाद टीम उसे सोनारी स्थित ACB कार्यालय ले जाएगी, जहां पूछताछ की जाएगी।
इस तरह पकड़ा गया आरोपी
बताया जाता है कि तांतनगर प्रखंड के मनहारी पंचायत के रोलाडीह गांव स्थित एक मैदान में चेंजिंग रूम और शौचालय का निर्माण (Construction of Changing Rooms and Toilets) किया जा रहा है।
इसके लिए 12 लाख 46 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। बिल पास करने के एवज में ₹50000 की रिश्वत (Bribe) मांगी गई थी। वादी घूस नहीं देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने ACB से शिकायत की। शिकायत को सही पाते हुए ACB की टीम ने आरोपी को दबोच लिया।