चाईबासा: घर में घुसकर सोई हुई एक युवती से दुराचार (Molesting a Girl) करने का प्रयास किया जाता है। जब उसकी नींद टूटती है और युवती ने विरोध कर शोर मचाया तो आरोपी घर से फरार हो गया।
घर के लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर वह भाग गया। मामला चाईबासा (Chaibasa) जिले में सारंडा के छोटानागरा थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित छोटानागरा गांव के ऊपर टोला का है।
घर वालों ने नहीं की पुलिस में शिकायत
पीड़िता की छोटी बहन ने बताया कि घटना शनिवार देर रात लगभग सवा दो बजे की है। बताया जाता है कि घरवालों ने घटना की शिकायत पुलिस में नहीं की है, लेकिन ग्रामीणों में आपस में चर्चा है कि आखिर यह करतूत किसने की। वह इसी गांव का है या दूर से आया।