चाईबासा: कुमारडूंगी थाना अंतर्गत करसां कोला गांव निवासी 45 वर्षीय लक्ष्मी गागराई (Laxmi Gagarai) की कल रात को बाइक से धक्का लगने से घटनास्थल पर मौत (Death) हो गई।
घटना रविवार रात करीब 8 बजे की है। लक्ष्मी जगन्नाथपुर के डेवरासाई से पैदल अपने घर वापस लौट रही थी। तभी रास्ते में डेवरासाईं के पास ही एक बाइक सवार (Bike Rider) ने पीछे से धक्का मार दिया।
पुलिस ने बाईक को कर लिया है जब्त
जिससे वह सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से जख्मी हो गई। कुछ देर बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत (Death) हो गई।
वहीं बाइक सवार घटना का अंजाम देकर बाईक घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गया है। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने बाईक को जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।