चाईबासा: किरीबुरु थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि सेल की मेघाहातुबुरु खदान से 24 अक्टूबर की रात 289 पीस रोलर चोरी (Roller Theft) हो गई थी।
इसी मामले में पुलिस ने फरार चल रहे कैम्फर वाहन चालक हरसिंह सरदार (23) को गिरफ्तार किया।
चालक गिरफ्तार
घटना वाली रात CISF व पुलिस के जवानों ने जंगल में एम्बुस (Ambush) लगाकर रोलर लदे दो कैम्फर वाहनों को जब्त किया था। लेकिन चालक और अन्य चोरों को पकड़ने में नाकाम रहे।
घटनास्थल स्थल से पुलिस ने दो कैम्फर में लदा मेघाहातुबुरु खदान का चोरी किया हुआ 289 पीस रोलर, एक ड्राइविंग लाइसेंस और एक मोबाइल फोन बरामद किया था।
घटना में शामिल दूसरा कैम्फर बड़ाजामदा के चर्चित स्क्रैप कारोबारी दीपू सिंह का था। घटना के दिन दीपू सिंह के आदेशानुसार वे दोनों कैम्फर लेकर रांगरिंग क्षेत्र में चोरी का रोलर लेने गए थे। वहां पुलिस की रेड (Police Raid) के बाद वाहन छोड़ भाग गए थे।
घटना में शामिल आरोपी
हरसिंह सरदार (Harsingh Sardar) ने बताया कि उसे रामजन हर माह 7 हजार रुपये बतौर चालक वेतन देता है। लेकिन जिस दिन रात में स्क्रैप चोरी का सामान लाता है उस दिन दीपू सिंह उसे 700 रुपये देता है।
स्क्रैप चोरी मामले (Scrap Theft Case) में बड़ाजामदा क्षेत्र से दीपू सिंह, रामजन, रामचन्द्र, कृष्णा, मोनो, केतरा, नटरु आदि लोग शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।