चाईबासा: सेल की मेघाहातुबुरु खदान (Meghahatuburu Mine) के सेलकर्मी दुर्गा टुडुवार की बेटी नीलम टुडुवार ने आज 5 जनवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
नीलम टुडुवार ने अपने पिता के आवास पर हीं फंसी लगाई है। बताया जा रहा है कि महिला गर्भवती (Pregnant) थी और उसके पेट में 8 माह का गर्भ था।
घटना के संबंध में मृतका के पति रासीका बरजो ने बताया की वह सेल का ठेका मजदूर है। वह सुबह तैयार होकर ड्यूटी (Duty) पर जा रहा था।
लेकिन उसकी पत्नी उससे झगड़ा करने लगी और करमपदा छोड़ने की जीद करने लगी। इसके बाद वह घर से बाहर निकल गया।
सुबह नशे में थी नीलम
दूसरी तरफ मृतका के भाई वीरेन्द्र टुडुवार (Virendra Tuduvar) ने बताया कि नीलम सुबह नशे में थी और मेरे जीजा से करमपदा (Karampada) छोड़ने के लिये झगड़ा करने लगी।
मैं बोला की तुम करमपदा चली जाओगी तो जीजा के लिये खाना कौन बनायेगा। इसके बाद वह स्कूल चला गया और जीजा भी ड्यूटी (Duty) के लिये निकल गए।
इसके बाद उसने पंखे में फंदा डालकर फांसी लगा ली। किसी अनहोनी की आशंका (Apprehension) को देख पति वापस घर लौटा तो पत्नी को पंखे से लटकते देख फंदे से उसे उतारा।
लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका अपने पति व भाई के साथ अपने पिता के साथ सेल आवास में साथ रहती थी। उसका मायका कुमडीह गांव (Kumdih Village) में और ससुराल नोवामुंडी (Noamundi) में है।