CM हेमंत सोरेन और जोबा मांझी ने शाहीद देवेंद्र मांझी को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

इससे पहले मंत्री जोबा मांझी ने पंप रोड स्थित अपने आवास में शहीद देवेंद्र मांझी के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा : शनिवार को शाहीद देवेंद्र मांझी की 29वीं पुण्यतिथि (Devendra Manjhi’s 29th Death Anniversary) पर CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) व स्थानीय विधायक जोबा माझी तथा झामुमो के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गोइलकेरा हाट बाजार मैदान में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की।

CM हेमंत सोरेन और जोबा मांझी ने शाहीद देवेंद्र मांझी को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि-CM Hemant Soren and Joba Manjhi paid tribute to Shaheed Devendra Manjhi on his death anniversary.

सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से की मुलाकात

इससे पहले मंत्री जोबा मांझी (Joba Manjhi) ने पंप रोड स्थित अपने आवास में शहीद देवेंद्र मांझी के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद चक्रधरपुर से उनका काफिला गोइलकेरा के लिए रवाना हुआ।

CM हेमंत सोरेन और जोबा मांझी ने शाहीद देवेंद्र मांझी को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि-CM Hemant Soren and Joba Manjhi paid tribute to Shaheed Devendra Manjhi on his death anniversary.

सोनुआ पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। गोइलकेरा में भी बालिका मध्य विद्यालय के पास झामुमो कार्यकर्ताओं (JMM workers) ने मंत्री जोबा मांझी का ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक व भव्य स्वागत किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर 3 बजे गोइलकेरा पहुंचे। मनोहरपुर विधानसभा व सारंडा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता व समर्थकों से मुलाकात की।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply