5 सालों से फरार चल रहा अपराधी गिरफ्तार

फरार अपराधी मोहम्मद शाहबाज आलम, पिता मोहम्मद मुस्तफा आलम नीचे बड़ी बाजार का निवासी है

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा: बीते 5 सालों से फरार चल रहा अपराधी (Criminal) आया पुलिस की गिरफ्त में। बता दें कि इसके खिलाफ सदर थाना पुलिस ने सदर थाना कांड संख्या 379 तथा 411 के तहत मामले दर्ज हैं।

कोर्ट ने इश्तहार भी जारी किया था

फरार अपराधी मोहम्मद शाहबाज आलम, पिता मोहम्मद मुस्तफा आलम (Mustafa Alam) नीचे बड़ी बाजार का निवासी है। जिसे सदर थाना पुलिस ने उसे मंडल कारा चाईबासा भेज दिया।

फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय के द्वारा इश्तहार भी जारी किया गया था और पुलिस (Police) को इसकी लंबे समय से तलाश थी।

Share This Article