चाईबासा DC ने मीडिया सेल का किया गठन, सोशल मीडिया पर दुर्गा पूजा में…

सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी, अफवाह या गलत खबर पोस्ट करने या प्रसारित करने वाले व्यक्ति विशेष या ग्रुप के एडमिन पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा : दुर्गा पूजा को देखते हुए DC अनन्य मित्तल (DC Ananya Mittal) के निर्देश पर सोशल मीडिया पर कड़ी निगाह रखने के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय (Public Relations Office) के अंतर्गत मीडिया सेल का गठन किया गया।

सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी, अफवाह या गलत खबर पोस्ट करने या प्रसारित करने वाले व्यक्ति विशेष या Group Admin पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी। मीडिया सेल में प्रतिनियुक्त सहायक या कर्मी की सूची और कॉन्टैक्ट नंबर (List and Contact Numbers) जारी किया गया है।

इन नंबरों पर दें जानकारी

सचिन कुमार- 6299653937,
अभिषेक कुशवाहा- 7209259890,
पवन कुमार तांती- 7870425462
के नंबर पर अफवाह या भ्रामक पोस्ट (Rumor or Misleading Post) की जानकारी देने की लोगों से अपील की गई है।

Share This Article