चाईबासा : जंगल में दिखाई दी सिर, हाथ और पैर कटी डेड बॉडी, पहचान करने की स्थिति में नहीं…

चाईबासा SP आशुतोष शेखर ने बताया कि कहीं दूसरी जगह से लाकर शव को फेंका गया है। शव की पहचान करना मुश्किल है। DNA जांच कराई जाएगी

News Desk
1 Min Read

चाईबासा : शनिवार को चाईबासा जिले (Chaibasa District) के तांतनगर OP (Tantnagar OP) क्षेत्र में सिर, हाथ और पैर कटी डेड बॉडी मिलने के बाद सनसनी फैल गई।

यह डेड बॉडी टांगर पोखरिया स्थित रोमा पहाड़ी जंगल में दिखाई दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

शनिवार देर शाम को पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर डेड बॉडी (Dead Body) को रविवार को पोस्टमार्टम (PostMortem) के लिए अस्पताल भेज दिया।

प्लास्टिक में लपेट कर रखी गई थी डेड बॉडी

डेड बॉडी को प्लास्टिक में लपेट कर रखा गया था। जानवर उसे नोचे हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर छिपाने की नीयत से डेड बॉडी को फेंक दिया।

चाईबासा SP आशुतोष शेखर ने बताया कि कहीं दूसरी जगह से लाकर शव को फेंका गया है। शव की पहचान करना मुश्किल है। DNA जांच कराई जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article