चाईबासा के गोइलकेरा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़, कई माओवादियों के…

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में कई माओवादी जख्मी हुए हैं, फिलहाल हाथीबुरू कुरिया के जंगली क्षेत्र में मुठभेड़ जारी है

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा : शुक्रवार की सुबह-सुबह चाईबासा के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter between security forces and Maoists) की सूचना मिल रही है। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है,लेकिन अब तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में कई माओवादी जख्मी हुए हैं। फिलहाल हाथीबुरू कुरिया के जंगली क्षेत्र में मुठभेड़ जारी है। सीनियर पुलिस अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

एंटी नक्सल अभियान के तहत निकले थे जवान

बताया जा रहा है कि इलाके में एंटी नक्सल अभियान के तहत जवान निकले थे। इसी दौरान जवानों को देखते ही माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी कई राउंड फायरिंग (Firing) की। इसमें कई माओवादी घायल बताए जा रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply