चाईबासा : टोन्टो पंचायत की मुखिया दीपिका लागुरी की पहल पर बुधवार की देर शाम इलाके में ब्रेन मलेरिया से पीड़ित (Suffering From Brain Malaria) 5 बच्चों को सदर अस्पताल में (Sadar Hospital) उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
सभी बच्चे टोन्टो गांव के रहने वाले हैं व अति निर्धन परिवार से (Poor Family) संबंधित हैं जो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।
गांव के ही एक युवक को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने मुखिया को तुरंत इस बात की जानकारी दी।
इसके बाद मुखिया ने अपने संसाधन से CHC, टोन्टो में बच्चों को ले जाकर दिखाया, लेकिन चिकित्सकों ने (Physicians) बच्चों की स्थिति को गंभीर (Serious Situation) देखते हुए उन्हें तत्काल चाईबासा रेफर कर दिया।
फिलहाल सदर अस्पताल में सभी बच्चों का इलाज (Treatment) जारी है।