चाईबासा : चाईबासा में भी डेंगू (Chaibasa Dengue) लोगों के लिए खौफ का विषय बना हुआ है। दरअसल, सड़क के गड्ढों में जमे पानी के कारण मच्छर और ज्यादा पनप रहे हैं।
तीन दिनों के भीतर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की जांच में डेंगू के 5 मरीज़ पाए गये हैं। वहीं दूसरी ओर शहरी क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप कम हैं।
क्यों बढ़ रही बीमारियाँ
शहरी क्षेत्र के बीच मच्छरों के फैलाव की रोकथाम के लिए फॉगिंग का कार्य (Fogging Operation) धीमी गति से किया जा रहा है। इस कारण शहरी क्षेत्र में जमा पानी से इनके फैलने की संभावनाएं हैं।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में रक्त संग्रह और जांच पड़ताल का कार्य ज़ोरोशोर से जारी है। इसी के साथ मलेरिया (Malaria) से प्रभावित चिन्हित किए गए क्षेत्र में इसे ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है।