Lok Sabha elections and Ram Navami : चाईबासा (Chaibasa ) जिले में रामनवमी और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर रविवार को फ्लैग मार्च (Flag march) निकाला गया।
यह फ्लैग मार्च सदर थाना से शुरू होकर रामनवमी जुलूस के सभी मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस सदर थाना आ कर समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च से पूर्व स्थानीय पुलिस लाइन में पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने मॉक ड्रिल (Mock Drill) भी किया।
मॉक ड्रिल में बताया गया है कि जब कोई घटना हो जाए तो उस समय किस प्रकार से काम करना है। उपद्रवी से कैसे मुकाबला करना है, कैसे उसे काबू करना है और बचाव करते हुए हिरासत में भी लेना है।
आग जलनी हो तो आग पर कैसे काबू पाना है और जख्मियों को Structure में उठाकर कैसे वाहन में लोड करना है और अस्पताल तक पहुंचा है। उपद्रवियों से निपटने का सारा टेक्निक विस्तार से मॉक ड्रिल में बताया गया।
इस दौरान CDPO राहुल ब्लैक ने कहा कि रामनवमी और लोकसभा के मद्देनजर फ्लैग मार्च भी रामनवमी मार्ग में किया गया। उन्होंने कहा कि रामनवमी हो या लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) दोनों शांतिपूर्ण तरीके से हो यही लोगों से अपील है।