चाईबासाः तांतनगर थाना क्षेत्र के चाईबासा-भरभरिमा मार्ग में कोकचो के पास शनिवार को टेम्पो पलटने से उसमें सवार चार मजदूर घायल हो गये, जिसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
घटना शनिवार सुबह 10ः30 बजे की है। तांतनगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की वीडियाग्राफी की और घायलों का बयान लेने पीएचसी पहुंची।
क्या है मामला
घटना के बाद राहगीर व चालक ने मिलकर घायलों को तांतनगर प्राइमरी हेल्थ सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज करने के बाद लादुरा सोय को चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना शनिवार सुबह 10ः30 बजे की है। बताया गया कि टेम्पो चाईबासा से भरभरिया की ओर जा रहा था।
चालक का अचानक संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना कोकचो गांव के पास हुई। सभी घायल भरभरिया क्षेत्र में हो रहे सड़क निर्माण में मजदूरी का काम करते हैं।
घायलों में 32 वर्षीय लादुरा सोय, 28 वर्षीया कार्तिंक बंकिरा, 30 वर्षीय सोमा सामड व 22 वर्षीय सिरका बानरा शामिल हैं।
चारों सोनुवा थाना क्षेत्र के सोनुवां गांव के रहने वाले हैं। इसमें लादुरा सोय गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसके सिर, पांव व हाथ में गंभीर चोट है, जबकि अन्य को पांव व हाथ में ही चोट लगी है।