चाईबासा में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

2 दिन पहले रात को खाने खाकर परिवार के सभी लोगों के सो जाने के बाद वह घर से चली गई। और नदी के पास हतना पेड़ में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा: मंझरी थाना अंतर्गत नवागांव टोला जोजोबेडा गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। बता दें कि युवती बीते 2 दिनों से घर से गायब थी।

2 दिन पहले रात को खाने खाकर परिवार के सभी लोगों के सो जाने के बाद वह घर से चली गई। और नदी के पास हतना पेड़ में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली।

युवती की पहचान

सूमी सिदु (24) ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से मृतिका का दिमागी हालत ठीक नहीं चल रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही मंझारी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Share This Article