चाईबासा में युवती ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

युवती की पहचान ललिता चेरोवा (18), पिता मंगल चेरोवा के रूप में हुई है। मृतका मानसिक रूप से कमज़ोर थी

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा: छोटानागरा थाना अन्तर्गत छोटानागरा गांव के जोजोपी टोला में एक युवती ने आत्महत्या (Female Suicide) कर ली। युवती ने अपने घर से कुछ ही दूर एक कुसुम के पेड़ पर फंदे के सहारे लटककर जान दे दी। सुबह गांव के लोगों ने इसकी जानकारी मृतका के परिजनों को दी।

मृतका की पहचान

युवती की पहचान ललिता चेरोवा (18), पिता मंगल चेरोवा के रूप में हुई है। मृतका मानसिक रूप से कमज़ोर थी। बीती रात युवती खाना खा कर सोई थी। और अगली सुबह ये घटना सामने आई।

Share This Article