चाईबासा में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

चाईबासा (Chaibasa) के झगांव थाना क्षेत्र के तड़पाय गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की बड़ी बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी।

Central Desk
1 Min Read

Chaibasa Death News: चाईबासा (Chaibasa) के झगांव थाना क्षेत्र के तड़पाय गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की बड़ी बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी।

बता दें कि दोनों के बीच घरेलू विवाद हुआ। और पति ने अपनी पत्नी को लकड़ी के बेड से सिर में मार कर हत्या कर दी।

क्या है मामला

बीती रात में लखीराम पिंगुवा का पत्नी सुनीता पिंगुवा (31) के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

लखीराम ने गुस्से से घर में रखें लकड़ी के बेड से पत्नी के सिर में मार दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। अगली सुबह घटना की जानकारी मझगांव पुलिस (Mazgaon Police) को मिली तो घटना स्थल पर जाकर शव को कब्जे में लिया और Post Mortem करने के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेजा।

Post Mortem के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में पुलिस ने लखी राम पिंगुवा को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article