चाईबासा में IED ब्लास्ट, CRPF जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची

खेल गांव में हेलीकॉप्टर से जवान को उतारा गया और वहां से एंबुलेंस से जवान को मेडिका अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है

News Aroma Media
1 Min Read

पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के अति नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्त्र के तुम्बाहाकत गांव के आसपास के जंगल में सोमवार को नक्सलियों (Maoists) के लगाए गए IED की चपेट में आने से CRPF जवान घायल (CRPF Jawan injured) हो गया। घायल जवान को हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया।

खेल गांव में हेलीकॉप्टर से जवान को उतारा गया और वहां से एंबुलेंस से जवान को मेडिका अस्पताल (Medica Hospital) ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जवान के चेहरे में चोट लगी है।

विस्फोट में एक जवान घायल हुआ

बताया जा रहा है कि घायल जवान CRPF  197 बटालियन के असिस्टेंट कमांडर चंद्र प्रताप तिवारी (Assistant Commander Chandra Pratap Tiwari) है। घटना के बाद घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया।

SP आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्फोट (Explosion) में एक जवान घायल हुआ हैं। प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जवान को हेलीकॉप्टर से रांची के मेडिका अस्पताल भेजा गया है।

Share This Article