Chaibasa Illegal lottery seller: सदर थाना पुलिस (Sadar Police Station) ने कोर्ट रोड, पुराना SDO ऑफ़िस परिसर , बस स्टैंड, JMP चौक, बिरसा चौक, S.P.G मिशन, शहीद चौक, बड़ी बाजार पानी टंकी के पास थाना के पास सघन जांच अभियान (Intensive Investigation Campaign) चलाया। बता दें कि अभियान सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में चलाया गया।
एक लॉटरी बिक्रेता गिरफ्तार
इस जांच अभियान में सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं QRT टीम शामिल थी। इसी क्रम में अवैध लॉटरी बेचने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान (Checking Campaign Against) चलाया गया।
बस स्टैंड के पास से एक Lottery Seller को पकड़ कर थाना लाया गया , उसके विरूद्ध मामला दर्ज किया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने कोर्ट रोड के किनारे बिना हेंडिल लॉक के, गाड़ी में चाभी लगा दो मोटरसाइकिल को भी जप्त किया।