चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के किरीबुरु थाना अंतर्गत सारंडा वनक्षेत्र के सुदूरवर्ती करमपदा गांव में पारिवारिक विवाद से तंग आकर एक युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
घटना करमपदा के बोगदाकोचा टोला में हुई। जहां लाडू गुड़िया (22) ने अपनी झोपड़ी से करीब 200 मीटर दूर कुसुम के एक पेड़ में पत्नी की ओढ़नी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
बताया जाता है कि परिवारिक विवाद में उसने आत्महत्या की है। हरेमानुष गुड़िया के बेटा लाडू गुड़िया मेहनत-मजदूरी कर जीवन-यापन करता था।
पिछले वर्ष ही उसकी शादी हुई थी। शुक्रवार की सुबह जंगल की ओर जा रहे लोगों ने पेड़ से लाडू़ गुड़िया का शव लटकते देखा।
लाडू गुड़िया झारखंड जनरल कामगार यूनियन की नेता बसंती गुड़िया का भतीजा था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शुक्रवार को मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत होता है।