झारखंड : पुलिस और PLFI के बीच मुठभेड़, सर्च अभियान जारी

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र के सिदमा-टेमना पहाड़ी इलाके में पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हुई है।

बताया जाता है कि पुलिस जवानों और पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई है।

दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस के द्वारा उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

एसपी अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप अपने दस्ते के साथ सिदमा-टेमना पहाड़ी क्षेत्र के सक्रिय है।

इसके बाद पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस और उग्रवादी के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस को भारी पड़ता देख पीएलएफआई सदस्य भाग खड़े हुए। पुलिस इलाके में सर्च कर रही है। इस दौरान दैनिक उपयोग की सामग्री मिली है।एसपी अजय लिंडा ने भी मुठभेड़ की पुष्टि की है।

Share This Article