चाईबासा : गुवा पश्चिमी पंचायत के अंतर्गत गुवासाई मैदान में शुक्रवार को ‘आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें नोवामुंडी अंचल अधिकारी सुनील चंद्र ने शिरकत की। कार्यक्रम में आये लोगों को संबोधित करते हुए अंचल अधिकारी सुनील चंद्र ने कहा कि आईटीआई शिक्षा प्राप्त कर चुके बेरोजगार युवक-युवतियों को सरकार सीधी नौकरी देगी।
उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस के माध्यम से भी बेरोजगार युवक-युवतियों को नर्स की ट्रेनिंग, सुरक्षा गार्ड, सिलाई-कढ़ाई ट्रेनिंग, मोबाइल रिपेयरिंग ट्रेनिंग और कंप्यूटर ट्रेनिंग के जरिये नौकरी दी जायेगी।
कार्यक्रम में सभी विभागों का शिविर लगाकर ग्रामीण जनता को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया।
शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि नोवामुंडी अंचल अधिकारी सुनील चंद्र, नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडो, विशिष्ट अतिथि गुवासाईं मुंडा वामिया पूर्ति, जेएसएलपीएस के बीपीएम अधिकारी प्रकाश हेस्सा, पूर्वी मुखिया चांदमनी लागुरी, पंचायत समिति सदस्य पदमा केसरी, लिपिक अजीमुद्दीन अंसारी, आंगनवाड़ी केंद्र के प्रवेशिका श्रीमती देवी, रोजगार सेवक लक्ष्मीकांत महतो आदि ने दीप जलाकर किया।
इस दौरान शिविर के जरिये लोगों का राशन कार्ड, वैक्सीन और स्वास्थ्य संबंधी समस्या, पेंशन, राजस्व, बैंक लोन माफी, ई-श्रम, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, कृषि और पशुपालन विभाग, आपूर्ति विभाग, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण विभाग, बिजली विभाग, आपूर्ति विभाग, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, जेएसएलपीएस, सहकारिता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, बाल विकास परियोजना समेत अन्य सेवाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन लिये गये। इस दौरान कुछ समस्याओं का समाधान भी किया गया।
दूसरी तरफ इस दौरान दो महिलाओं की गोद भराई भी हुई। वहीं, हंडिया बेचनेवाली पांच महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अंचल अधिकारी ने 50 हजार रुपये का चेक सौंपा। इसके अलावा विभिन्न महिला समूहो को रोजगार के लिए बैंकों द्वारा लोन दिया गया।
इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा पंचायत के ग्रामीणों के आधार कार्ड से जुड़ी समस्या सामने आयी। लेकिन, इस शिविर में आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए स्टॉल नहीं लगा था।
इस पर नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडो ने बताया कि आधार कार्ड मशीन में खराबी आ जाने के कारण स्टॉल नहीं लगाया जा सका।
इसके लिए एक सप्ताह के अंदर गुवा में लगातार एक सप्ताह तक आधार केंद्र शिविर लगाकर लोगों की समस्या का समाधान किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि नोवामुंडी स्थित केनरा बैंक में यह सुविधा सोमवार से शुक्रवार तक हर सप्ताह दी जा रही है, ग्रामीण वहां जाकर आधार कार्ड से जुड़ी समस्या का समाधान करा सकते हैं।