चाईबासा: साउथ-इस्टर्न रेलवे (SW Railway) की महाप्रबंधक अर्चना जोशी शुक्रवार को जिस रूट से किरीबुरू आनेवाली थीं, उसी रूट पर शुक्रवार की सुबह एक टावर वैगन पटरी से उतर गया।
इस घटना के बाद जीएम का किरीबुरू दौरा रद्द कर दिया गया और उनके विभिन्न स्टेशनों के निरीक्षण के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में करीब दो घंटे का विलंब हुआ।
किरीबुरू रेलवे स्टेशन पर सेल और रेलवे के अधिकारी महाप्रबंधक के स्वागत के लिए घंटों इंतजार करने के बाद लौट गये।
जीएम के रूट पर वैगन बेपटरी होने की घटना से दक्षिण-पूर्व रेलवे में हड़कंप मच गया है। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिया है।
घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के करमपदा क्षेत्र में शुक्रवार सवेरे करीब साढ़े सात बजे घटी। रेलवे का टावर वैगन ज्वाइंटर में फंसने के कारण पटरी से उतर गया था।
इससे एक बड़ी दुर्घटना टल गयी। इसी रूट से साउथ-इस्टर्न रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी विशेष सैलून से करमपदा होते हुए किरीबुरू रेलवे स्टेशन आने वाली थीं लेकिन इस घटना के कारण से उनका किरीबुरू आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया।
हादसे के कारण महाप्रबंधक अर्चना जोशी रेंगड़ा स्टेशन से बर्सुवा स्टेशन की ओर रवाना हो गयीं। इस घटना के कारण उनके विभिन्न स्टेशनों के निरीक्षण के कार्यक्रम में लगभग दो घंटे की देरी हो गयी।