चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम( चाईबासा )जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र के कुदाबुरु में नक्सलियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
नक्सलियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घटनास्थल पर भाकपा माओवादियों के नाम का पर्चा छोड़ दिया।
जिसमें भाकपा माओवादियों की ओर से एसपीओ बताकर युवक की हत्या किए जाने की बात लिखी हुई है।
मामले में सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
डोम चाकी नामक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
घटनास्थल पर भाकपा माओवादी संगठन का पर्चा बरामद किया गया है, जिसमें डोम चाकी को एसपीओ बताकर मौत की सजा देने की बात लिखी हुई है।
वहीं दूसरे पर्चे में भाकपा माओवादी संगठन ने डोम चाकी पर आम जनता को धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
घटनास्थल पर गोली के कई खोखे बरामद किए गए। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को डोम चाकी अपनी बेटी के साथ सोनुआ गया हुआ था।
वापसी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। एसपी अजय लिंडा ने शनिवार का बताया कि डोम चाकी 2013 से वारंटी था।
गांव की एक महिला की हत्या करने का भी उसपर आरोप है। साथ ही उसकी हरकत से ग्रामीण भी काफी परेशान थे।
इसी कारण गांव के ही अपराधियों ने उसकी हत्या कर नक्सली हत्या का रूप देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि घटना नक्सलियों की ओर से की गई है या नहीं पुलिस इसकी जांच कर रही है।