चाईबासा : मंगलवार को पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना कुइडा पंचायत के कट्टबां जंगल में अचानक IED ब्लास्ट (IED Blast) हो गया।
इसकी चपेट में आकर 35 साल का एक युवक ताईसुम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका प्राथमिक इलाज हाथीबुरु CRPF कैंप में किया गया। इसके बाद बुधवार को उसे बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पतल (Chakradharpur Sub-Divisional Hospital) भेज दिया, जहां इलाज चल रहा है।
सबसे पहले CRPF कैंप में हुआ था इलाज
बताया जाता है कि गोइलकेरा थाना अंतर्गत बेराइबीर गांव का मधु ताईसुम अपने तीन चार साथियों के साथ बुरुडुया-बोइपाई ससंगक्षेत्र के जंगल में लकड़ी काटने गए थे।
लकड़ी लेकर साइकिल से वापस अपने गांव आ रहे थे। इसी दौरान IED के चपेट में आने से साइकिल सहित युवक उड़ गया। इससे वह लहूलुहान होकर घटना स्तर पर पड़ा रहा।
यह स्थिति को देखकर उनके सहयोगी साथी घटना के बाद उसे घटनास्थल पर छोड़कर ही फरार हो गया। बाद में मधु ताईसुम हाथीबुरु (Madhu Taisum Hathiburu) CRPF कैंप गया, जहां CRPF जवानों ने प्राथमिक इलाज किया था।