पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा): जिले के सदर प्रखंड के टोन्टो गांव की कच्ची सड़क का निर्माण (Unpaved Road Construction) जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद (Mineral Foundation Trust Item) से होगा। योजना का शिलान्यास गुरुवार को विधायक दीपक बिरुवा ने किया।
विधायक ने कहा कि वे यहां के नदी पर पुल निर्माण की भी अनुशंसा करेंगे। इससे टोन्टो पंचायत के साथ अमिता और डिलियामार्चा (Amita and Diliamarcha) का सीधा संपर्क हो सकेगा।
ग्रामीणों ने कहा कि बारिश में सड़क के कीचड़ से लथपथ हो जाने से पैदल चलना भी मुश्किल होता था। ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार जताया कि उनकी पहल पर गांव की कच्ची सड़क बन रही है। गांव की बड़ी समस्या विधायक ने दूर कर दी है।
हरिचरण बानरा तक 1.126 किमी PCC सड़क बनेगी
शिलान्यास कार्यक्रम में मुखिया सुनीता पूर्ति, मुंडा सुरेंद्र बानरा, उप प्रमुख प्रेम पूर्ति, तगड़ा बानरा, सुमी पूर्ति, बुधलाल बानरा सहित अन्य लोग शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत गांव टोन्टो में मंगल सिंह बानरा (Mangal Singh Banra) के घर से हरिचरण बानरा तक 1.126 किमी PCC सड़क बनेगी।