माता-पिता के हत्यारे पुत्र को आजीवन कारावास की सजा

टेबो निवासी आरोपी मदिराय अहिर उर्फ सुक्का नाग का 19 अक्टूबर 2021 को अपने पिता बादु नाग और माता चरिया नाग से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ

News Aroma Media
1 Min Read

Chaibasa Killer Son: न्यायालय ने टेबो थाना क्षेत्र में अपने माता-पिता के हत्यारे (Parents Murderers) को आजीवन कारावास का सजा सुनाई। इसी के साथ 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

क्या है मामला?

टेबो निवासी आरोपी मदिराय अहिर उर्फ सुक्का नाग का 19 अक्टूबर 2021 को अपने पिता बादु नाग और माता चरिया नाग से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। उसी क्रम में अभियुक्त मदिराय अहिर उर्फ सुक्का नाग द्वारा अपने माता-पिता की हत्या कर गांव से फरार हो गया।

आरोपी को हुई सजा

बाद में पुलिस ने अभियुक्त मदिराय अहिर उर्फ सुक्का नाग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया। साथ ही सभी साक्ष्यों को वैज्ञानिक तरीके से संग्रह करते हुए माननीय न्यायालय (Honorable Court) में आरोप पत्र समर्पित किया गया, जिसके आधार पर न्यायालय ने मदिराय अहिर उर्फ सुक्का नाग को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

Share This Article