ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Major Fire Broke out in Transformer : चाईबासा (Chaibasa ) जिले के गुवा सेल में खदान गेट और ATM घर के सामने स्थित Transformer में गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे भीषण आग लग गई।

जिसके बाद आग को देख खदान गेट पर तैनात CISF के जवानों ने तत्काल इसकी सूचना सेल की विद्युत विभाग को दिया।

विद्युत विभाग (Electricity Department) ने CISF के साथ मिलकर समय रहते आग बुझाई। अगर समय पर आग नहीं बुझती तो Transformer के फटने की भी संभावना थी, जिससे बड़ी दुर्घटना घटना हो सकती थी।

Share This Article