शादीशुदा मर्द ने शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, महिला ने दर्ज कराया दुष्कर्म और प्रताड़ित करने का मामला

Central Desk
1 Min Read

Chaibasa Rape :चाईबासा (Chaibasa) जिले के कुमारडूंगी थाना क्षेत्र निवासी महिला ने मंझारी के पांगा गांव निवासी बुधराम कुंकल के खिलाफ चाईबासा महिला थाना में दुष्कर्म (Rape) और प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है।

पीड़िता ने बताया कि 2021 में बुधराम कुंकल के साथ Whatsapp के जरिए बातचीत हुआ करता था। 2022 में बुधराम कुंकल ने उससे शादी का प्रलोभन देकर और बहला फुसलाकर अपने साथ टोंटो क्षेत्र में ले गया। जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।

बुधराम कुंकल ने उसे अपने घर पंगा भी ले गया। वहां पता चला की बुधराम कुंकल पहले से ही शादीशुदा है और उसके के बच्चे भी है। इसी लिए वह वहां से अपने घर आ गई।

इसके बाद भी बुधराम लगातार उसे फोन करता रहा और डराता धमकाता था। इस बीच कई बार गांव में बैठक भी हुई, लेकिन बैठक में कोई फैसला नहीं होने के बाद थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

मामले में 17 अप्रैल को पीड़िता का मेडिकल जांच Sadar Hospital में कराया गया और 18 अप्रैल को न्यायालय में 164 का बयान कलमबंद किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article